Adani Group के Vizhinjam Port पर आई पहली मदर शिप, Karan Adani ने बताया ऐतिहासिक

IANS INDIA 2024-07-12

Views 3

भारत की पोर्ट इंडस्ट्री के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक है। केरल के विझिंजम बंदरगाह पर आधिकारिक रूप से केंद्रीय बंदगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक करण अदाणी ने पहली मदर शिप का आधिकारिक रूप से स्वागत किया। इस मौके पर करण अदाणी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है, आज 33 साल का सपना पूरा हुआ है। किसी ने नहीं सोचा था कि ये पोर्ट वर्ल्ड क्लास बनेगा। आज ये दुनिया के सबसे बड़े कंटेनर शिपिंग पोर्ट में से एक है। इस पर एडवांस पोर्ट सिस्टम और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस पोर्ट पर जिन क्रेन्स और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है, वो देश के किसी भी पोर्ट पर उपलब्ध नहीं हैं।

#Vizhinjamport #KaranAdani #AdaniPortsMDKaranAdani #adanigroup #karanadanispeech

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS