Kushinagar News Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान के गांव गागरानी में उस समय दहशत फैल गई जब एक ही घर में 120 कोबरा सांप मिले।
जानकारी के मुताबिक, कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के गांव गागरानी में फुलबदन निषाद के घर मिट्टी की खुदाई के समय एक के बाद एक करके 120 से अधिक छोटे बड़े कोबरा सांप मिले। इसके बाद परिजनों के होश उड़ गए। पूरे गांव में इसकी चर्चा होने लगी। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। इसकी सूचना सपेरे को दी गई।अभी भी रेस्क्यू किया जा रहा है।
~HT.95~