शिमला मौसम केंद्र के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि कल से हिमाचल के कांगड़ा, सोलन, बिलासपुर, ऊना और सिरमौर में भारी बारिश होगी। इस दौरान कई क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। उसके बाद 14 जुलाई से मौसम थोड़ा ठीक हो जायेगा। हिमाचल प्रदेश में कल से फिर मानसून रफ्तार पकड़ेगा और अगले दो दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा, जून से लेकर अभी तक प्रदेश में बरसात कम रही है। कांगड़ा, मंडी और शिमला को छोड़ दिया जाए तो अभी तक प्रदेश में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है।
#Monsoon #Heavy Rain #HimachalMonsoon #HimachalPradesh