श्री गोपाल सहस्त्रनाम स्तोत्रम् | Shri Gopal Sahastranaam Stotram | सर्वदुःखनाशक स्तोत्र

Mere Krishna 2024-07-12

Views 17

श्री गोपाल सहस्त्रनाम स्तोत्रम् | Shri Gopal Sahastranaam Stotram | सर्वदुःखनाशक स्तोत्र @Mere Krishna

#krishna
#कृष्ण
#कृष्णा
#गोपाल
#gopal
#गोपालसहस्त्रनाम
#gopalsahastranaam

गोपाल सहस्त्रनाम का महत्व अद्भुत एवं अद्वितीय है। इसमें भगवान श्रीकृष्ण के एक हजार नामों से श्रीकृष्ण की स्तुति की गई हैं। इसका विधि पूर्वक पाठ करने से मानव को आश्चर्यजनक लाभ प्राप्त होते हैं। गोपाल सहस्त्रनाम स्त्रोत्र एकमात्र ऐसा पाठ है जिसे करने से मनुष्य भयंकर से भयंकर रोग से हर प्रकार के कर्ज से और हर प्रकार की चिंता से मुक्त होकर जीवन के सुखों का आनंद ले पाता हैं।

प्रात:काल स्नानादि नित्य क्रियाओं से निवृत्त होकर अपने घर के पूजा स्थल पर भगवान श्री कृष्ण की गोपाल स्वरुप की तस्वीर या मूर्ति को लगायें। फिर प्रतिदिन सुबह स्नानादि करके शुद्ध वस्त्र पहन कर दीपक जलायें। तस्वीर पर जल के छींटे लगाकर तिलक करें और भोग लगायें। उसके बाद गोपाल सहस्त्रनाम स्त्रोत्र का भक्ति युक्त चित्त से पाठ करें। इससे आपको शीघ्र लाभ होगा।

गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ करने से साधक को असाध्य रोग से भी मुक्ति मिल जाती है। मनुष्य सभी प्रकार के कर्जों से मुक्त हो जाता है। सभी प्रकार की चिंता, अवसाद और परेशानियों का नाश हो जाता है। धन समृद्धि की प्राप्ति होती हैं, साधक को कभी धन की समस्या नही होती। बंदी को बंधन (कारागार) से मुक्ति मिलती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS