ईडी ने चार्जशीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति केस का सरगना और साजिशकर्ता बताया गया है इस पर बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा, अब तक किसी व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह पर किसी घोटाले या भ्रष्टाचार के आरोप लगते थे लेकिन दिल्ली में नया इतिहास बना है जहां शराब घोटाले में जुग्गी झोपड़ी में रहे वाले के लिए लोगो की सुविधा में जो पैसे खर्च करने थे उस सरकारी खजाने के पैसे को शराब घोलटाले में एक बड़ा लूट करने क लिए सीधे राजनैतिक पार्टी ही आरोपित हो गयी । मनोज तिवारी ने कहा, अरविंद केजरीवाल यह घोषणा करते थे कि छोटा आरोप लगने पर ही वह पद छोड़ देंगे। लेकिन आज जब वो ईडी की चार्जशीट में शराब घोटाले मामले में 37 वें नंबर के आरोपी बन गए है तो दिल्ली उस आशा से देख रही है की उनकी नैतिकता जागे और वो इस्तीफा दे।
#bjp #manojtiwari #enforcementdirectorate #arvindkejriwal