राहुल गांधी के मणिपुर दौरे को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि, देखिए मै ख़ुद मणिपुर कुछ दिन पहले होकर आया हूं। राहुल गांधी जी आज गए है और मणिपुर पर पीएम मोदी समेत हम सभी ने चिंता जाहिर की। विपक्ष खासकर राहुल गांधी का आचरण सही नही है। सरकार की कोशिश सकारात्मक है।
#FagganSinghKulaste #Manipur #RahulGandhi #ManipurHorror