Himachal Pradesh में By Election और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर Jairam Thakur ने दी प्रतिक्रिया

IANS INDIA 2024-07-09

Views 6

10 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव और राज्य में भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर आईएएनएस से खास बातचीत में हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अगर हम जनादेश का जिक्र करते हैं जो लोकसभा के चुनाव हुए हैं उसमें भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिला है। कांग्रेस सत्ता में रहते हुए भी चारों लोकसभा सीटें हार गई। अभी जो उपचुनाव हो रहे हैं इन उपचुनाव में भी पहली नजर में दिखता है कि प्रदेश सरकार दबाव में चुनाव करा रही है और जिस तरीके से सरकारी मशीनरी इस्तेमाल करके वहां पर लोगों को धमकियां दी जा रही हैं, लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं पार कर दी गई हैं। हिमाचल को लेकर पहले चर्चा नहीं होती थी पर अब चर्चा हो रही है। राज्य में खनन माफिया सक्रिय है। इसके अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मणिपुर दौरे और उनके हालिया भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि हैरानी की बात है कि राहुल गांधी जब से विपक्ष के नेता बने हैं, बहुत उत्साहित हैं उनका जो संतुलन है बातचीत करने का व्यवहार है उसको लेकर वो पहले भी बहुत चर्चा में रहे हैं।

#JairamThakur #himachalpradesh #bjp #congress #himachalpradeshbyelection #himachalcorruption #sukkhugovernment

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS