रूस के मॉस्को में सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं आपके प्यार और स्नेह के लिए, तथा यहां आने के लिए समय निकालने के लिए बहुत-बहुत आभारी हूं। मैं यहां अकेला नहीं हूं; मैं अपने साथ बहुत कुछ लाया हूं। मैं अपने साथ हिंदुस्तान की मिट्टी की महक लेकर आया हूं।मैं अपने साथ 140 करोड़ देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं। मैं उनकी आपके लिए शुभकामनाएं लाया हूं। यह बहुत सुखद है कि तीसरी बार सरकार बनाने के बाद प्रवासी भारतीयों के साथ मेरी पहली बातचीत यहां मास्को में आपके साथ हो रही है। पीएम ने कहा आज 9 जुलाई है, आज के ही दिन मुझे शपथ लिए पूरा एक महीना हुआ है। आज से ठीक 1 महीने पहले मैंने भारत के पीएम पद की शपथ ली थी।
#pmmodirussiavisit #pmmodi #russia