कोटा में छाए बादल, पिड़ावा में ढाई इंच बारिश

Patrika 2024-07-08

Views 145

हाड़ौती अंचल में दो दिन बारिश का ब्रेक लगने के कारण उमस भरी गर्मी का जोर बढ़ गया। हालांकि कुछ जगहों पर तेज व रिमझिम बारिश हुई। कोटा शहर में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। गर्मी व उमस का वातावरण बना रहा। लोग पसीने से तरबतर होते रहे। अधिकतम तापमान 35.5 व न्यूनतम तापमान एक डिग्री गिरकर 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा की रफ्तार 4 किमी प्रति घंटे की रही। सुबह की आद्रर्ता 86 प्रतिशत रही, शाम की 67 प्रतिशत रही।

पिड़ावा में 62 एमएम बारिश
झालावाड़ शहर में दिनभर बादलों की आवाजाही रही। रायपुर, डग, खानपुर, पिड़ावा, रटलाई व सुनेल आदि जगह अच्छी बारिश हुई। जिले में सुबह आठ बजे से शाम 5 बजे तक रायपुर में एक, डग में 4, खानपुर में 1, सुनेल में 2 व पिड़ावा में 62 एमएम बारिश दर्ज की गई। पिड़ावा में जोरदार बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। वहीं कई क्षेत्रों में अभी भी किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं। उमस भरी गर्मी में लोग बेहाल रहे। अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम 27 डिग्री दर्ज किया गया।

गांवों में मामूली बारिश
बारां जिले में बादल छाए रहे। इससे उमस का जोर बढ़ गया। दो दिन से बारिश नहीं होने पर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 34 डिग्री, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। हवा में नमी का प्रतिशत 70 रहने से उमस बढ़ गई है। हालांकि जलवाड़ा, गऊघाट और मांगरोल में हल्की बारिश हुई।

दिनभर बनी रही बादलों की आवाजाही
बूंदी जिले में दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रही। उमस व गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल रहा। बीच-बीच में धूप निकली। ऐसे में गर्मी का अहसास होता रहा। शाम तक बादलों के छाए रहने से बारिश होने की संभावना बनी रही।

दो दिन चलेगा तेज बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, चित्तौड़गढ़ से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से आगामी दो-तीन दिन जोधपुर, उदयपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां होने की प्रबल संभावना है। 11 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा केवल छुटपुट स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।


Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS