आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और नगीना लोकसभा से सांसद चंद्रशेखर आजाद आज अलीगढ़ पहुंचे। हाथरस में हुई घटना को लेकर उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना सबके सामने है। वहां अगर कोई VVIP गया होता तो हजारों की तादात में पुलिस बल मौजूद होता। लेकिन उसे सत्संग में दलित समाज के लोग ज्यादा थे, इसीलिए किसी पर कोई फर्क नहीं पड़ता और यह घटना हुई। साकार हरि उर्फ भोले बाबा पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा की बाबा का कहीं कोई नाम FIR में नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा को बाबा बचा रहे हैं।
#ChandraShekherRavan #Hathras #Aligarh #HathrasStempade #Narayansakarhari