aatishi on stopping transfer of 5000 teachers : दिल्ली में 5000 शिक्षकों के ट्रांसफर के आदेश पर एलजी ने रोक लगा दी है. इस पर दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी ने शिक्षकों ,सरकारी स्कूल के बच्चों और उनके माता पिता को बधाई दी. कबा ये बीजेपी की साजिश थीऔर इस के 'षड्यंत्र' नाकाम होने पर हमें खुशी है.