PM ना Manipur जाना चाहते हैं, ना उस पर कुछ बोलना चाहते हैं: Fakhrul Hasan Chand

IANS INDIA 2024-07-08

Views 8

राहुल गांधी मणिपुर का दौरा कर रहें हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दौरे पर है इस पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा, समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन लगातार मणिपुर का मुद्दा उठाती रही है, मणिपुर की जनता को कैसे इंसाफ मिले, कैसे उनके जख्मों पर मरहम लगे इसका प्रयास बीजेपी सरकार को करना चाहिए था लेकिन वो प्रयास कभी होते नहीं दिखे. भारतीय जनता पार्टी ने कभी मणिपुर का मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया. जो राहत पहुंचानी चाहिए थी, जो कदम उठाए जाने चाहिए थे वो बीजेपी नहीं किया. उन्होंने कहा विपक्ष के नेता लगातार मणिपुर का मुद्दा उठाते रहे हैं और मणिपुर जाते रहे हैं. राहुल गांधी भी फिर से मणिपुर जा रहे हैं लेकिन देश के प्रधानमंत्री न मणिपुर जाना चाहते है, न उस पर कुछ बोलना चाहते है, लेकिन विपक्ष ये सवाल हमेशा पूछेगा कि आखिर आप मणिपुर कब जाएंगे ? और वहां के लोगों से कब मिलेंगे?

#pmmodi #manipur #samajwadiparty

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS