पोकरण कस्बे में जोधपुर रोड पर स्काउट गाइड भवन के पास कीचड़ में रविवार को दोपहर बाद नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार कस्बे में जोधपुर रोड पर व्यास कॉलोनी के पास स्काउट गाइड का भवन बना हुआ है। इस भवन के पास ही एक प्याऊ स्थित है। जिसके कारण सड़क किनारे कीचड़ जमा पड़ा है और गड्ढ़ा हो रखा है। यहां आसपास कच्चे झोंपों में निवास करने वाले लोग प्याऊ पर पानी लेने के लिए आते है। रविवार को दोपहर बाद लोगों ने कीचड़ में एक नवजात शिशु का शव देखा तो पड़ौसी दुकानदारों को सूचना दी। दुकानदारों ने पुलिस को अवगत करवाया। सूचना पर दोपहर बाद करीब पौने पांच बजे हेड कांस्टेबल रामसिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने नवजात के शव को अपने कब्जे में लिया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।