बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि बीजेपी को जिस सीट पर 60 प्रतिशत से अधिक वोट प्राप्त हुए हैं वहाँ नमो भवन का निर्माण किया जाएगा । निशिकांत के इस बयान पर आरजेडी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है ।आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि और जहां पर इंडिया गठबंधन को 60 प्रतिशत से अधिक वोट मिले हैं वहां पर क्या किया जाए? देश को अपने नियम कानून और संविधान से चलाने की शपथ सभी सांसदों ने ली है । जहां नमो भवन और जो अयोध्या भवन बना है वहां जनता ने सबक सिखा दिया है। उन्होंने कहा,अयोध्या तो जीत नहीं पाए, नमो भवन बनाकर क्या करेंगे? उन्होंने पूछा रोजगार देने वाला भवन कहां बनेगा ? किसान भवन कहां बनेगा ? जिसके पसीने से लोग पेट भरते हैं । यह सब बोल करके बीजेपी आने वाले दिनों में धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रही है ।
#Mrityunjay Tiwari #Ayodhya #RJD Target BJP #Namo Bhavan #Congress #RJD #BJP #BJP Target Congress #Rahul Gandhi #Rahul Gandhi on BJP #Mrityunjay Tiwari asked BJP