चमोली जिले में लगातार बारिश के चलते बद्रीनाथ नेशनल हाईवे फिर हुआ बाधित

IANS INDIA 2024-07-07

Views 8

उत्तराखंड में मानसून का प्रभाव गहराता जा रहा है। राज्यभर में बारिश का दौर जारी है, जो रुक-रुक कर हो रही है। पहाड़ों में मूसलाधार बारिश मुसीबत का सबब बनी हुई है,जोशीमठ बद्रीनाथ अलकनंदा घाटी क्षेत्र में देर रात से हो रही बारिश के चलते विष्णु प्रयाग/बद्रीनाथ मार्ग पर बलदोरा के समीप चट्टान टूटने से बद्रीनाथ हाईवे एक बार फिर बाधित हो गया है, चट्टान टूटने के चलते सड़क पर भारी मलवा आ गया है। कार्यदाई संस्था बीआरओ की मशीनों द्वारा दोनो छोर से हाईवे खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है,दोपहर तक बद्रीनाथ नेशनल हाईवे खुलने की उम्मीद है।

#uttarakhand rain #heavy rains in uttarakhand #rain in uttarakhand #uttarakhand #heavy rain in uttarakhand #uttarakhand rains #red alert in uttarakhand #uttarakhand heavy rain #uttarakhand news

Share This Video


Download

  
Report form