DJ Movie Explained In Hindi | DJ Review Full Movie In Hindi | Allu Arjun | Pooja Hegde | Rao Ramesh

Redefine Movies 2024-07-06

Views 18

श्री 'हरीश शंकर' जी के द्वारा लिखी गयी और निर्देशित की गई सुपरहिट फिल्मो में से एक फ़िल्म है 'DJ'; Dj आपकी ६वीं फ़िल्म है। जिसे की २३जून २०१७ में रिलीज की गई थी। आपके द्वारा कई बेहतरीन फिल्में निर्देशित की गई हैं और विगत वर्ष में आ भी रही है। आपके द्वार निर्देशित की गई फ़िल्म "DJ" ६५ करोड़ की बजट में बनाई गई है जो कि अब तक २०० करोड़ की कमाई कर ली है। इस फ़िल्म 'DJ' में तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार और स्टाइलिश स्टार 'अल्लू अर्जुन' मुख्य भूमिका में काम किये हैं। आपके अलावा 'पूजा हेगड़े' जी, 'रॉव रमेश' जी और 'मुरली शर्मा' जी अहम किरदार में दिखे हैं। IMDb के द्वारा इस फ़िल्म को ५.९ की रेटिंग से नवाजा गया है। 'Dj' स्टाइलिश स्टार 'अल्लू अर्जुन' जी और 'पूजा हेगड़े' जी की क्रमशः १६वीं और ६वीं फ़िल्म है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS