नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर कोटा में गुरुवार को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ता रेल रोका आंदोलन के तहत ट्रेन रोकने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें स्टेशन के करीब नहीं जाने दिया। ऐसे में कार्यकर्ता बाहर धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं की सांकेतिक गिरफ्तारी की।