बारिश से किसानों की फसलों को पहुंचा भारी नुकसान

IANS INDIA 2024-07-04

Views 2

सोलन शहर की आर्थिकी कृषि पर टिकी है। सोलन का किसान खेतों में कड़ी मेहनत करता है तब जा कर उसे मेहनत का फल मिलता है। लेकिन मौसम के बदलाव के कारण उसे अक्सर हानि उठानी पड़ती है। अब फिर से बरसात आरम्भ हो गई है तो किसानों की फसल को इस बारिश से ख़ासा नुक्सान पहुंच रहा है। गर्मियों में जब खेत सूख रहे थे तब बारिश की अधिक आवश्यकता थी तब बारिश न होने की वजह से किसानों को हानि उठानी पड़ी अब बारिश की अधिक ज़रूरत नहीं है तो लगातार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से फसलों को नुक्सान पहुंच रहा है। वहीं किसानों ने चिंता जताई और कहा कि कुछ समय पहले सोलन में ओले पड़े थे तब फलों की फसल को भारी नुक्सान पहुंचा था। जिसको लेकर उन्होंने विभाग को भी सूचित किया था लेकिन कोई भी खराब फसल का मुआयना करने नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी उनकी फसल खराब हो गई थी इस बार भी उन्हे नुक्सान होने का डर सता रहा है।

#solan #himachalpradesh #heavyrain #farmer

Share This Video


Download

  
Report form