'देश की जनता को हिसाब देना मैं अपना कर्तव्य मानता हूं', Rajya Sabha में बोले PM Modi

IANS INDIA 2024-07-03

Views 35

राष्ट्रपति अभिभाषण पर राज्यसभा में लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के बीच कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया. इस पर पीएम मोदी ने कहा, आपकी वेदना मैं समझ सकता हूं 140 करोड़ लोगों ने जो निर्णय दिया है उसे ये पचा नहीं पा रहे हैं और उनकी कल सारी हरकत फेल हो गई तो आज उनमें लड़ाई लड़ने का हौसला नहीं था तो आज वो मैदान छोड़कर भाग गये. उन्होंने कहा, मैं तो कर्तव्य से बंधा हुआ हूं और ना ही मैं यहा किसी डिबेट पर स्कोर करने आया हूं. मैं देश का सेवक हूं देशवासियों को हिसाब देना मेरा कर्तव्य है. देश की जनता को पल पल का हिसाब देना मैं अपना कर्तव्य मानता हूं

#PM Narendra Modi #Rajya Sabha #Parliament session #Parliament session 2024 live #pm modi parliament today #narendra modi parliament speech today #parliament session 2024 #parliament session 2024

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS