PM Modi ने Congress को ‘परजीवी’ करार देते हुए कहा, ‘सहयोगियों ने जिताई ज्यादा सीटें’

IANS INDIA 2024-07-02

Views 4

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को ‘परजीवी’ करार देते हुए कहा कि अब कांग्रेस पार्टी 2024 से एक परजीवी पार्टी के रूप में जानी जाएगी। परजीवी वो होता है जो जिस शरीर के साथ रहता है ये परजीवी उसी को खाता है। कांग्रेस भी जिस पार्टी के साथ गठबंधन करती है उसी के वोट खा जाती है और अपनी सहयोगी पार्टी की कीमत पर वो फलती फूलती है। इसके समर्थन में पीएम मोदी ने कुछ आंकड़े साझा करते हुए कहा कि जहां जहां बीजेपी और कांग्रेस का सीधा मुकाबला था या जहां कांग्रेस मेजर पार्टी थी वहां कांग्रेस का स्ट्राइक रेट सिर्फ 26% है लेकिन जहां वो जूनियर पार्टनर थे ऐसे राज्यों में उनका स्ट्राइक रेट 50% है। कांग्रेस की 99 सीटों में से ज्यादातर सीटें उनके सहयोगियों ने उनको जिताई हैं इसलिए मैं कांग्रेस को परजीवी कहता हूं।

#Loksabha #ParliamentSession #PMNarendraModi #rahulgandhi #LokSabhaSpeaker #PMMODIVSRahulGandhi #pmmodispeech

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS