संसद में Rahul Gandhi के Hindu धर्म पर दिए गए बयान का Kashi के संतों ने किया विरोध

IANS INDIA 2024-07-02

Views 2

लोकसभा में संसद के विशेष सत्र के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि जो खुद को हिंदू कहते हैं, वह हिंसा करते हैं। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के इस बयान पर काशी के संतों ने विरोध किया है। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा, राहुल गांधी के बयान की अखिल भारतीय संत समिति कठोर निंदा करती है उन्होंने कहा हम राहुल गांधी से हिंदू हितों की अपेक्षा नहीं करते हैं परंतु उनसे इतना जरूर पूछना चाहते हैं की राहुल जी जिन लोगों ने आपके पिता और दादी की सरेआम हत्या की थी क्या उनके बारे में भी आप आतंकवादी अतिवादी कहना का साहस रखते हैं ?

#Rahul Gandhi #Parliament Session #Rahul Gandhi Statement #Rahul Gandhi Hindu Religion #PM Narendra Modi #Parliament Session #Kashi ke Sant #Swami Jitendranand Saraswati

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS