हिंदुओं का अपमान तो BJP ने और सदन के Speaker ने किया है: Surendra Rajput

IANS INDIA 2024-07-02

Views 36

राहुल गांधी द्वारा सदन में हिंदुओं पर दिए गए बयान पर कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, भगवान शिव की तस्वीर लेकर सदन में जाना क्या हिंदुओं का अपमान है? हिंदुओं का अपमान तो बीजेपी ने और सदन के अध्यक्ष ने किया है जो उन्होंने वहां पर भगवान शिव के चित्र को दिखाने नहीं दिया. उन्होंने कहा राहुल गांधी ने साफ कहा है जो हिंदू हिंसा करता है वो हिंदू हो ही नहीं सकता, जो सत्य नहीं बोलता है वो नहीं हो सकता, तो जो लोग सत्य नहीं बोल सकते, जो लोग गरीबों को सताते हैं कमजोरों को सताते हैं, हिंसा करते हैं क्या वो हिंदू हो सकते हैं ? क्या नरेंद्र मोदी, आरएसएस और बीजेपी ही सिर्फ हिंदू हैं बाकि और कोई हिंदू नहीं है?

#Parliament #ParliamentSession2024 #Parliamentspeech #rahulgandhi #RahulGandhiSpeech #SurendraRajput

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS