Badrinath में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है Alaknanda River

IANS INDIA 2024-07-02

Views 7

मानसून के चलते चमोली जिले में हो रही लगातार बारिश से बद्रीनाथ धाम में अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने से अलकनंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बढ़ते जलस्तर के चलते बद्रीनाथ में प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की जा रही है की वो नदी के किनारे न जाए. वहीं नदी का जलस्तर बढ़ने से मास्टर प्लान के कार्यों के लिए बनाया गया वैकल्पिक मार्ग बह गया. डंपर, जेसीबी मशीन और मजदूरों को कार्यस्थल तक पहुंचाने के लिए मार्ग बनाया गया था. मार्ग बहने से क्षेत्र में रिवर फ्रंट का कार्य बंद हो गया.

#Badrinath Master Plan #Badrinath #Alternate Route #Alaknanda River #River front work #Chamoli #Rainfall #Uttarakhand Weather #Uttarakhand Rainfall #Alaknanda Water level high #Badrinath #Tapt Kund

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS