Hina Khan News: टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'अक्षरा सिंघानिया' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। शुक्रवार को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बताया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। हिना खान ने इस वीडियो के कैप्शन में बीमारी और अवॉर्ड शो के बारे में बात की है। इसमें एक्ट्रेस ने बताया की किस तरह उन्होंने शो में किसी को बीमारी के बारे में भनक भी नहीं लगने दी। हिना खान के दोस्त से लेकर फैन्स एक्ट्रेस की हिम्मत की दाद दे रहे हैं। आइए डालते हैं नजर इस वीडियो पर।