सोमवार से देश में तीन नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम देशभर में लागू हो गए हैं। तमाम राजनेताओं और विशेषज्ञों की इन कानूनों को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में बीजेपी नेता तरुण चुघ ने आईएएनएस को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तीनों कानून स्वागत योग्य हैं। इन कानूनों में से हर कानून में भारतीयता, देशभक्ति, देश की स्वतंत्रता की खुशबू आ रही है। इन तीनों कानूनों में भारतीय मिट्टी की खुशबू है। कांग्रेस की नए कानूनों को लेकर चर्चा की मांग किए जाने पर तरुण चुघ ने कहा कि कांग्रेस और कांग्रेस के मित्रों में ब्रिटिश काल की औपनिवेशिक मानसिकता की दासता भरी हुई है। अंग्रेजों की हर चीज के प्रति इनमें कुछ खास लगाव है।
#Bhartiyanyaysanhita #bhartiyanagriksurakshasanhita #bharityasakshyaadhiniyam #threecriminallaws #tarunchugh #bjp