बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा, बंगाल के उस वीडियो से हर व्यक्ति में आक्रोश है, किस प्रकार से तालिबानी स्टाइल से महिला की पिटाई की जा रही थी उससे लगा मानों बंगाल ही अफगानिस्तान है । शहजाद पूनावाला ने कहा वीडियो पर कार्रवाई करने की जगह टीएमसी के विधायक जिनके करीबी ने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया है वो कहते हैं की महिला का चरित्र ही बुरा था। और 'मुस्लिम राष्ट्र' में इस प्रकार की चीजें होती हैं. उन्होंने कहा क्या बंगाल 'मुस्लिम राष्ट्र' बन चुका है? टीएमसी का मतलब तालिबानी मानसिकता और संस्कृति है, जो इस प्रकार की चीजों का बचाव भी करती है। क्या टीएमसी के विधायक को हटाया जाएगा ? उन्होंने कहा जो मणिपुर और महिलाओं के मुद्दों पर बोलते थे राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, प्रियंका चतुर्वेदी, महुआ मोइत्रा, सागरिका घोष, इंडी गठबंधन के नेता वो आज चुप क्यों है?
#ShahzadPoonawalla #tmc #BJP #indialliance #Muslimnationalism #RahulGandhi #PriyankaVadra #PriyankaChaturvedi #MahuaMoitra #SagarikaGhosh