मथुरा के कृष्णा विहार इलाके में रविवार को पानी की टंकी गिरने से बड़ा हादसा हुआ था। पानी की टंकी भरभराकर गिरने की वजह से दो लोगों की मौत और 13 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पानी की टंकी गिरने के बाद सेना का बचाव अभियान कल रात से जारी है। 100 से अधिक सैन्य कर्मी राहत कार्य में जुटे हुए हैं . हालांकि बचाव कार्य के दौरान मलबे में से अभी कोई भी शव बरामद नहीं हुआ है।
#watertankcollapsed #Mathuranews #mathurapolice #CMYogiAdityaNath