जन्मभूमि का ऋण चुकाने पेशुआ के विद्यालय की संवारी तस्वीर, विकास के लिए 50 लाख रुपए का अर्थदान

Patrika 2024-06-30

Views 65

सिरोही. जिले के पेशुआ गांव के एक भामाशाह ने 50 लाख रुपए का सहयोग कर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पेशुआ की तस्वीर ही बदल दी। पेशुआ गांव में जन्मे व्यवसायी व भामाशाह रणजीतमल संतोकचंदजी सोठानी जैन ने मुख्यमंत्री जन सहभागिता विद्यालय विकास योजना के अंतर्गत विद्यालय में 40 लाख रुपए दान कर 12 कमरों का निर्माण कराया है। साथ ही उन्होंने 5 लाख रुपए की लागत से विद्यालय का भव्य मुख्य प्रवेश द्वार का भी निर्माण करवाया है। वहीं विद्यालय भवन के लिए 2.75 लाख की लागत से बरामदे में संपूर्ण जाली का निर्माण करवाया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालय भवन के विद्युतीकरण एवं अन्य कार्य के लिए 2.25 लाख की अतिरिक्त राशि का सहयोग दिया। पेशुआ विद्यालय के व्याख्याता जयशंकर पुरोहित और वरिष्ठ अध्यापक चंदन ङ्क्षसह चारण ने इस संपूर्ण कार्य के क्रियान्वयन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS