प्रतापगढ़ में 1148 बूथों पर पिलाई पोलिया खुराक

Patrika 2024-06-30

Views 178

प्रतापगढ़. जिले में तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का आगाज रविवार को हुआ। जिला कलक्टर डॉ अंजली राजोरिया एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीवराज मीणा ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर बच्चों को पल्स पोलिया की दवाई पिलाई। वहीं सोमवार और मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमें घर-घर जाकर 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाएंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीवराज मीणा ने बताया कि पोलियो दिवस के प्रथम दिन बूथों पर नौनिहालों को खुराक पिलाई गई। वहीं दूसरे दिन से स्वास्थ्य विभाग की टीमें स्कूल और घर-घर जाकर एक लाख 40 हजार नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे। डॉ. मीणा ने बताया कि शून्य से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को अभियान चलाकर सौ प्रतिशत खुराक दी जाएगी। उन्होंने सभी विभागों के अध्यक्षों से अपील की सभी विभाग इसे अपनी सामाजिक जिम्मेदारी मानकर चिकित्सा विभाग की मुहिम को गति प्रदान करें।
जिले में 1148 बूथ, एक लाख ४० हजार का लक्ष्य
मएचओ डॉ. मीणा ने बताया कि पोलियो दिवस के दिन जिले की 1148 बूथों पर पोलियो ड्राप पिलाने की व्यवस्था की गई है। जबकि 18 बूथ बस स्टैंड, चौराहा पर बनाया गया है। गौरतलब हो कि इस बार पोलियो अभियान में इस बार 1 लाख 40 हजार बच्चों को दवा की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। कोई भी बच्चा दवा पीने से न छूटे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की 2359 टीमें घर-घर जाकर दवा पिलाएगी। इन टीमों पर 264 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। अभियान के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर छूटे बच्चों को पोलियो खुराक पिलाएगी। इस अवसर पर आरसीएचओ डॉ जगदीप खराड़ी मौजूद थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS