India के T20 World Cup जीतने की खुशी में International Wrestler Sangram Singh की देशवासियों को बधाई

IANS INDIA 2024-06-30

Views 2

भारत ने रोमांचक उतार-चढ़ाव से भरे फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को सात रन से पराजित कर 17 साल के लम्बे अंतराल के बाद दूसरी बार टी 20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत की जीत पर अंतर्राष्ट्रीय पहलवान संग्राम सिंह ने कहा हमने 13 साल के बाद फिर से वर्डकप जीत लिया है और 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता है. सभी खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है और सभी खिलाड़ियों की जीत की ढेर सारी बधाई है. उन्होंने कहा इससे यह सीखने के लिए मिलता है की जिन्दगी में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए, एक समय ऐसा था जब लगता था की हमारी टीम हार रही है. संग्राम सिंह ने कहा, सभी को ढेरों शुभकामनाएं हैं और हम सभी भारतीयों को जीत की ढेरों शुभकामनाएं हैं.

#T20worldcup2024 #T20WorldCup2024Final, IndiaWonWorldCup #Fanscheeranddance #InternationalWrestler #SangramSingh

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS