मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में नव चयनित युवाओं को सौंपे नियुक्ति-पत्र
अजमेर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय जवाहर रंगमंच में आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वीसी के जरिये कार्यक्रम से जुड़े । जिला स्तरीय कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने राजकीय सेवाओं में चयनित युवाओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि चयनित युवाओं से मेहनत के साथ राजकार्य करने की अपेक्षा है। युवा कार्मिकों की जिम्मेदारी और ईमानदारी उनके व्यवहार में झलकनी चाहिए। पदीय दायित्वों के निर्वहन के दौरान आमजन को केंद्र में रखकर कार्य करें। देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा ने कहा कि युवाओं को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके अभिभावकों का संघर्ष महत्वपूर्ण है। अपने माता-पिता को अवश्य याद रखें। जिला रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक मधुसूदन जोशी ने बताया कि विभिन्न विभागों में चयनित युवाओं को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए गए।