2 child died due electric current IN UNDERPASS : दिल्ली में गुरूवार और शुक्रवार को हुई बारिश ने जहां थोड़ी राहत मिली वहीं
औसत से ज्यादा बारिश होने की वजह से कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या देखने को मिली. लेकिन इस समस्या की इंतेहा तो तब हो गई जब अंडरपास में जमें पानी में करंट आ गया और पानी में खेलने गए दो बच्चों की करंट लगने से मौत हो गई.