टी-20 विश्व कप के फाइनल में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका की खिताबी भिड़ंत होगी। इस महामुकाबले से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। आईएएनएस से एक्सक्लूसिव बातचीत में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर पॉल एडम्स ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल मुकाबला जीतने के लिए क्या करना होगा, इस सवाल के जवाब में कहा कि शुरुआत में अच्छी पार्टनरशिप बनानी होगी। अगर दक्षिण अफ्रीका टॉप-3 में या उससे बेहतर स्थिति में रहता है, तो उसे वास्तव में खुद को संभालना होगा और पारी को नियंत्रित करना होगा। मध्य और निचले क्रम में बाकी पावर हिटर वास्तव में पारी के अंत में हावी होने की कोशिश कर सकते हैं। यह उनके लिए महत्वपूर्ण होने जा रहा है इसलिए टॉप-3 बल्लेबाजों में से किसी एक को बड़ा स्कोर करना होगा।
#T20worldcup #indvssa #T20worldcupfinal #indiancricketteam #southafrica #rohitsharma #viratkohli #jaspritbumrah #pauladams #southafricanspinner