आज दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है जिसको लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन ने कहा, सामान्य तौर पर राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बराबर होती रही हैं. लेकिन इस बार कुछ अप्रत्याशित नहीं है और यह एक रूटीन बैठक है. उन्होंने कहा चुनाव हुए हैं और चुनाव में हमें काफी बेहतर जनादेश मिला है, सरकार में हम हिस्सेदार हैं और जो हमारी जिम्मेदारियां हैं और चुनाव में जो हमारा प्रदर्शन रहा है ये तमाम मुद्दे होंगे, और आने वाले जो रोडमैप हैं उस पर चर्चा होगी. वहीं बिहार को विशेष राज्य के दर्जा देने के सवाल पर राजीव रंजन ने कहा, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा हमारी अस्मिता और हमारा स्वाभिमान है, बिहार के विकास की वो कुंजी है, उन्होंने कहा हम एनडीए में रहे या एनडीए से बाहर रहें हम इस सवाल पर अपनी बात रखते रहें हैं.
#BIharPolitics #Bihar #JDU #JDUNationalExecutiveMeeting #NitishKumar #SpecialStateStatusforBihar