शनिवार को दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी वाली है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बैठक में जेडीयू का नेतृत्व कोई बड़ा फैसला ले सकता है। कार्यकारिणी की बैठक को लेकर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्य बिंदु क्या होंगे वो राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में तय होता है। उसकी औपचारिक जानकारी मुझे नहीं है लेकिन महत्वपूर्ण विषय यह है’ कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ऐसे दौर में की जा रही है जब तेजस्वी यादव की ओर से ये दावा किया जा रहा था कि 2025 में जेडीयू का वजूद खत्म हो जाएगा।
#jdu #jdumeeting #jdunationalexecutivemeeting #nationalexecutivemeeting #jduparty #neerajkumar #jduspokesperson