जैसलमेर जिले के बाशिंदों के मन की मुराद गुरुवार को शाम को पूरी हुई। दिनभर चिपचिपाती गर्मी के दौर से हैरान शहरवासियों को शाम करीब 6.30 बजे तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। थोड़ी देर में इसने बरसात का रूप ले लिया और लगातार बारिश से घरों की छतों की नालियों से पानी बहने लगा। सडक़ें व गलियां पूरी तरह से तरबतर हो गई। गर्मी व उमस से हैरान-परेशान लोगों को ठंडी हवाओं के साथ बारिश की बूंदों ने कई महीनों का इंतजार पूरी होने का सुकून दिलाया।