टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 का रण खत्म होने के बाद आज भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। इसको लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है तो वहीं बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में टीम इंडिया की जीत के लिए अर्दली बाजार स्थित पांचोंवीर बाबा मंदिर में काशीवासियों ने हवन पूजन कर टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की।
#T20worldcup2024 #t20worldcupsemifinal #indvseng #Americat20worldcup #indiancricketteam #rohitsharma #Englandcricketteam