हर वर्ष की तरह इस बार भी 29 जून से शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा के लिए पहले जत्थे में रवाना होने वाले श्रद्धालु जम्मू के यात्री भवन में पहुंचे। उन्होंने कहा कि जम्मू में आकर एक स्वर्ग महसूस होता है। यहां सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ तमाम व्यवस्थाओं को और मजबूत किया गया है। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया।
#amarnathyatra #amarnathyatra2024 #jammukashmir #jammunews #jammukashmirnews #pahalgam #jammuyatribhawan