कल्लाकुरिची. जहरीली शराब से अपने माता-पिता को खोने वाले तीन बच्चों ने उनका अंतिम संस्कार किया। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढकऱ 59 हो गई। मेथनॉल मिश्रित जहरीली शराब पीने वाले पांच महिलाओं समेत कुल 155 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
वहीं सीबी-सीआइडी ने पीडि़तों के बयान दर्ज कर अपनी जांच तेज कर दी है। सीबी-सीआइडी पुलिस ने इस मामले में अब तक 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, विपक्षी दल मामले की सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं। भाजपा और अन्नाद्रमुक ने इस संबंध में राज्यपाल आरएन रवि से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।