Adani Enterprises 32nd AGM: आज अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) की 32वीं एनुअल जनरल मीटिंग (Adani Enterprises AGM) के दौरान, अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन, गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने कंपनी की नींव के मूल मंत्रों पर बात की. उन्होंने बताया कि इन तीन बुनियादी मूल्यों पर कंपनी आधारित है और ये आज और भी अहम हो गए हैं.