Tejashwi Yadav पर बरसे Vijay Kumar Sinha कहा, बचा हुआ हिसाब विधानसभा में होगा पूरा

IANS INDIA 2024-06-23

Views 13

बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी अपने पद की गरिमा रखिये धमकी की भाषा का इस्तेमाल ना करे. ये मत भूलिये की आप संवैधानिक पद बैठे हैं. उन्होंने कहा आपकी गीदड़ भभकी से कोई डरने वाला नहीं है आखिर आप किस तरह के हिसाब किताब की बात कर रहे हैं. ये सही है की आपकी पार्टी की पहचान धमकी वाली भाषा और गुंडा गर्दी की रही है. लोकसभा चुनाव में जनता ने आपका हिसाब किताब कर दिया है बचा हुआ हिसाब किताब विधानसभा में पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा आप जो प्रशासन के लोगों को कह रहें हैं कि फिर से सत्ता में हम आ जाएंगे ? सपना देखते रहिए सपने देखने में कोई मनाही नहीं है लेकिन प्रशासन को धमकी की भाषा में डराने का प्रयास मत कीजिये. विजय कुमार सिन्हा ने कहा अब आपके माता पिता का राज नहीं है यह नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डबल इंजन की सरकार है.

#bihar #NitishKumar #VijayKumarSinha #BJP #tejaswiyadav #BiharPolitics #PMModi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS