अजमेर. आनासागर झील के जल स्तर को कम करने के लिए सिंचाई विभाग ने जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार को तीन चैनल गेट खोल दिए हैं। फिलहाल गेटों को तीन इंच खोला गया है। इससे झील के पानी को करीब डेढ़ फीट खाली किया जाएगा। करीब एक पखवाड़े तक गेट खुले रहेंगे। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह शेखावत, सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता एस.के मीणा मौजूद रहे। पूजा अर्चना करने के बाद गेट खोले गए। गौरतलब है कि गत वर्ष 19 जून को विपर जॉय तूफान आने के बाद झील का पानी उफन कर चौपाटी पर आ गया था जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया था। कई दिनों तक यहां यातायात जाम रहा था। इस बार एहतियात बरतते हुए बारिश से पहले ही झील का जल स्तर कम करने की कवायद शुरू कर दी है।