NEET एग्जाम को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद मलविंदर कंग ने कहा कि हरियाणा में देखा गया कि पेपर लीक होने का मामला सामने आया है, वहीं गुजरात में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। उन्होंने कहा कि इस तरह बार-बार पेपर लीक होने के मामले सामने आना देश के बच्चों के साथ खिलवाड़ है, धोखा है, धांधली है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी इस मामले में पहले दिन से ही प्रोटेस्ट कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अब देश के नौजवान भाजपा को सबक सिखाएंगे।