Delhi में रखी गई फिल्म ‘JNU’ की Special Screening

IANS INDIA 2024-06-22

Views 15

इस साल की सबसे ज्यादा मोस्ट अवेटेड फिल्म जेएनयू रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में मुख्य किरदार में उर्वशी रौतेला व रवि किशन नजर आने वाले है। इस फिल्म की जबसे घोषणा की गई थी लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। इसका निर्देशक विनय शर्मा ने किया है। इस फिल्म को 'जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' के अंदर हो रहे राजनीति को मद्दे नजर रखते हुए बनाया गया है। इसमें छात्रों के उस चेहरे को दिखाया गया है, जो रोमांस से दूर राजनीति के बारे में सोचता है। वहीं अब फिल्म 'जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी', 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. बता दें कि हाल ही में दिल्ली में फ़िल्म ‘JNU’ की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी. वहीं अब फिल्म 'JNU' को सिनेमाघरों में दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. चलिए जानें फिल्म देखने के बाद दर्शकों की क्या राय है?

#latestnews #jahangirnationaluniversity #moviereview #delhi #trending #viral #entertainmentnews #urvashirautela

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS