25 जून को हरियाणा में सुनीता केजरीवाल की रैली होनी है। इसको लेकर माना जा रहा है कि AAP हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। इस सवाल के जवाब में सुशील गुप्ता ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि सुनीता केजरीवाल 25 जून को रविवार को करनाल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी। पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता करनाल पहुंचेंगे। हर बूथ को मजबूत करने के लिए सभी 90 विधानसभाओं में तैयारी को मजबूत किया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर अनशन पर बैठीं आतिशी को लेकर सुशील गुप्ता ने कहा कि पानी की भारी समस्या से दिल्ली गुजर रही है और हाहाकार हरियाणा में हो रहा है। हरियाणा सरकार ने जब राजस्थान में बीजेपी की सरकार आई तो हरियाणा के पानी का मुंह राजस्थान की तरफ मोड़ दिया। बीजेपी के आतिशी के अनशन को नौटंकी बताने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को अगर चिंता होती तो उनके सांसद जाकर जल बोर्ड के दरवाजे नहीं तोड़ते, बीजेपी को अगर चिंता होती तो उन कर्मचारियों के काम में बाधा नहीं डालते लेकिन बीजेपी नौटंकी करती रहती है और दूसरों पर आरोप लगाती है।
#Haryana #aamaadmiparty #arvindkejriwal #sunitakejriwal #aapgovernment #arvindkejriwal #sushilgupta #rajyasabhamp #atishi