बीएसपी के स्टार प्रचारक के नाम को लेकर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी किसे स्टार प्रचारक बनाती है और किसे नहीं ये कांग्रेस का विषय नहीं है लेकिन जिन लोगों के हक में, लोकतंत्र को बचाने या संविधान को बचाने के लिए जो लड़ने का दावा करती है, आज पार्टी उस तरह से लड़ते हुए दिख नहीं रही है। उन्होंने सांप्रदायिक ताकतों के सामने सरेंडर करने का काम किया है। लेकिन संविधान के हक की, लोकतंत्र के हक की, दलितों के हक की, आरक्षण के हक की लड़ाई को लड़ने का काम बसपा जरूर करे वरना इतिहास उनसे गंभीर सवाल करेगा।
#BSP #MAYAWATI #AKASHANAND #SURENDRARAJPUT #INC