दिल्ली में पानी की कमी को लेकर लोगों का गुस्सा फूट रहा है, सैकड़ों लोगों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है। वहीं पिछले हफ्ते भी लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय पर पथराव किया था और शीशे तोड़ दिए थे। वहीं आज प्रदर्शनकारियों ने मटके भी फेंके और नारेबाजी की है। हैरानी की बात है कि दिल्ली में पानी की किल्लत है लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पानी की बौछार की. वहीं राजधानी दिल्ली में जल संकट का सियासी संग्राम अनशन तक जा पहुंचा है, हरियाणा से अतिरिक्त पानी की मांग को लेकर भोगल के जंगपुरा स्थित सैनी चौपाल में दिल्ली की जल मंत्री आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं।
#atishilettertopm #paanisatyagraha #pmmodi #Delhiwatercrisis #BJP #AAP#Atishi #ArvindKejriwal #AamAadmiParty #BJPProtest #Watershortage #fulltimeChiefMinister #DelhiCM