ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जीरोधा (Zerodha) में आज फिर से निवेशकों को तकनीकी दिक्कत (technical glitch) का सामना करना पड़ा. ये न तो पहली बार है जब ऐसा हुआ हो और न ही जीरोधा एकलौता ऐसा ब्रोकिंग प्लैटफॉर्म (broking platform) है जिसपर तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से निवेशकों को नुकसान झेलना पड़ा हो. क्या है बाकी प्लैटफॉर्म्स का हाल और कब तक रहेंगी ये दिक्कतें?