अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत पर सौरभ भारद्वाज ने ईडी को घेरते हुए कहा कि गुरुवार को राउज एवेन्यू के ट्रायल कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को बेल दी। इस ट्रायल कोर्ट के ऑर्डर में केस की धज्जियां उड़ा दी गईं और इस ऑर्डर के बाद ईडी का पूरा का पूरा केस ढह गया। अब इस मामले में कुछ नही बचा, इन्वेस्टिगेशन का किला ढह गया है। इसी तरह की एक जज साहिबा थी गीतांजलि गोयल, दो साल पहले उन्होंने भी ईडी से जब सत्येंद्र जैन के मामले में कड़े प्रश्न पूछे तो उस जज को बदलवा दिया गया था और कल अब अरविंद केजरीवाल को इन महिला जज ने बेल दी है तो इनके बारे में आज क्या क्या हाई कोर्ट में कहा गया वो शर्मसार करने वाला है। केंद्र सरकार की एजेंसी एक जज के विषय में ऐसा कह सकती है ये कभी सुना नहीं गया। जज साहब ने इस ऑर्डर में लिखा कि भारत के मुख्य न्यायाधीश बार बार ये बात कह रहे हैं कि ट्रायल कोर्ट के जज फैसले देने शुरू करें खासकर ईडी सीबीआई के मामले में।
#ed #arvindkejriwal #cbi #courttrial #courtverdict #saurabhbhardwaj