नई दिल्ली/नोएडा: 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने भी रबूपुरा में अपने परिवार के साथ योग दिवस मनाया. इस दौरान सीमा हैदर ने योग करते हुए एक वीडियो भी जारी की, जिसमें वो अपने बच्चों और पति सचिन मीणा के साथ योग करते हुए नजर आ रही हैं.
सीमा हैदर ने योग दिवस के मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने योग करो रोग हटाओ का नारा देते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की थी. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में लोग उनके और पति सचिन मीणा के बारे में तरह-तरह की गलत बातें करते हैं. वह उन सबकों जवाब दे सकती हैं, लेकिन योग के कारण उन्हें ऐसी शक्ति आती है जिससे वह शांत रहकर सब कुछ बर्दाश्त करती हैं.